आचार्य श्री नानेश ग्राम सेवा संस्थान


आचार्य श्री नानेश ग्राम सेवा संस्थान की स्थापना 2004 में हुई जो की कपासन तहसील के21 गांवों के विकास कार्यो में गतिशील है। जिसके अन्तर्गत प्राकृतिक खेती, उन्नत बीज एवं फलदार पौधो का वितरण, वर्मी कम्पोस्ट विधि, पीने के पानी की व्यवस्था, स्वयं सहायता समूह, पर्यावरण सुरक्षा, सडक के दोनो तरफ पेड, पशु स्वास्थ्य सुरक्षा, आंगनबाडी में स्कुल किट, इत्यादी सम्मिलित है। महिलाओं में बचत की प्रवृति को बढावों एवं रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ट्रस्ट ने माईक्रो फाईनेन्स के क्षेञ में कार्य प्रारम्भ किया है।